Homeछपराआगामी 7 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को...

आगामी 7 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने को लेकर एकमा सीएचसी में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

आगामी 7 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने को लेकर एकमा सीएचसी में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 7 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने को लेकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ रोहित कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा आंगनबाड़ी कर्मियों, लेडीज सुपरवाइजर, शिक्षा विभाग के नोडल शिक्षक, सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों, आशा कार्यकर्ताओ आदि को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक साल से लेकर 19 साल तक के बच्चे -बच्चियों को एल्वेंडाजोल की गोली 7 नवंबर को खिलानी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में लगभग 50 हजार और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 84 हजार एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य रखते हुए संबंधित जिम्मेदार संस्थाओं उपलब्ध करा दिया गया है।
डॉ अमित कुमार तिवारी द्वारा प्रशिक्षण में कृमि से होने वाले नुकसान एवं इसके बचाव के तरीकों को बताया गया। उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में दवाईयों का वितरण कर दिया गया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, डॉ अमित कुमार तिवारी, बीएचएम वाहिद अख्तर, बीसीएम प्रियंका कुमारी, सीडीपीओ कुमारी देव मुनि, संदीप कुमार आदि अन्य शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments