आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की हुई मौत
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): जिले में शनिवार को हुई झमाझम बारिश के दौरान विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मढौरा के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी धूमन यादव (60), उमेश प्रसाद मिश्रा (50), राजेश साह (40) वहीं दरियापुर के बनवारीपुर गांव के एक करकटनुमा शेड पर आकाशीय बिजली गिरने से विधान राय का पुत्र मोनु कुमार और उमेश राय (40) शामिल हैं।