रामनवमी मेला से घर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला
रिपोर्ट: आलोक पांडेय, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
गोपालगंज। भोरे थाना क्षेत्र के लूहसी गांव स्थित गढ़ी माई मंदिर के पास रामनवमी का मेला देख कर वापस आ रहे युवक पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें दो युवक एवं एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
बताया जाता है कि लामीचौर गांव निवासी रामनरेश राम का पुत्र विशाल कुमार राम अपने बहनोई छोटेलाल राम गढ़ी माई के पास रामनवमी का मेला देखने गए थे। जब विशाल राम मेला देख घर जाने लगा तभी विजय कुमार यादव ने विशाल की बहन संतोषी को थप्पड़ मार दिया। जब विशाल कुमार राम ने इसका विरोध किया तो लुहसि गांव निवासी मिथुन यादव, अभय यादव, अजित यादव, विजय यादव ने मिलकर जाती सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे तभी अभय यादव ने गर्म पानी विशाल राम के शरीर पर फेक दिया जिससे विशाल राम का शरीर जल गया और वह बेहोश हो गया। बीच बचाव करने छोटेलाल राम आए तो उन्हे भी हाकी से मारकर घायल कर दिया गया। खून से लथपथ छोटेलाल राम को देख बचाने गई संतोषी देवी को भी मार पीट कर घायल कर दिया। वही छोटेलाल राम अपने घर फोन कर मामले की जानकारी दे रहे थे कि तभी उनका मोबाईल और सोने का चेन गले से छीन लिया। आस पास के लोगो द्वारा बीच बचाव करने के बाद भोरे मे इलाज करा कर भोरे थाना मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।