Homeएकमासारण: हथिया नक्षत्र की शुरुआती बारिश ने किसानों के चेहरे पर लौटाई...

सारण: हथिया नक्षत्र की शुरुआती बारिश ने किसानों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

सारण: हथिया नक्षत्र की शुरुआती बारिश ने किसानों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

रिपोर्ट: संजय पांडेय, अम्बालिका न्यूज,
मांझी (सारण)। उतरा के बाद हथिया नक्षत्र के बारिश ने किसानों के मुरझाये चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। इस बार हथिया नक्षत्र का आगमन चढ़ते ही शुरू हो गई जिससे किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है।मौसम अनुकूल रहने से किसानों का खुशी का ठिकाना नही है। किसानों का कहना है कि इस बार बारिश कम होने से प्रखंड क्षेत्र में अमूमन विगत साल की अपेक्षा धान की फसल की बुआई बहुत ही कम भूभाग में हुआ है। ऐसे में जितने भी भूभाग में धान की बुआई हुई है उनके लिए हथिया नक्षत्र की बारिश वरदान से कम नही है खासकर ऐसे क्षेत्रों के लिए जहा सिचाई की कोई वैकल्पिक साधन नही है वैसे क्षेत्रो के लिए बारिश अमृत के समान है। किसान पुष्पक तिवारी, गोपाल पाण्डेय,अजय पाण्डेय,रिंकू पाण्डेय,अमीरी राय, अरुण राय, अवधेश राय,लालबाबू राम, धामलु महतो आदि का कहना है कि उतरा के बाद हथिया नक्षत्र में बारिश होने से किसानों को काफी लाभ मिला है। बारिश के बाद धान में हरियाली के साथ पौधो में काफी वृद्धि हुई हैं। लोकप्रिय कवि घाघ का भी कहना है कि हथिया नक्षत्र में होने वाले बारिश पर खरीफ एवं रवि फसलो का दारोमदार होता है। वही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हथिया नक्षत्र की बारिश से ख़रीफ़ और रवि दोनों फसलो के लिए फायदेमंद साबित होता हैं। हथिया नक्षत्र में धान के पौधे प्रौढ़ व बढ़ने की स्थिति में होते है और इस पानी से फसलों की विकास तेज गति से होती है जिसके कारण फसल अच्छी होती है। वही खेतो में नमी की मात्रा भी अच्छी हो जाती है जिससे रवि फसल के लिए भी लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments