सारण: रसूलपुर में मुखिया रीता देवी व समाजसेवी मिथिलेश प्रसाद द्वारा दावत-ए-इफ्तार का हुआ आयोजन
– सैकड़ों हिंदू-मुस्लिम समाज के लोगों ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर माह-ए-रमजान की दिए मुबारकबाद
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो, रसूलपुर (सारण): सारण जिले के एकमा प्रखंड के रसूलपुर बाजार स्थित रसूलपुर पंचायत की मुखिया रीता देवी व समाजसेवी मिथिलेश प्रसाद की ओर से अपने आवासीय परिसर में रविवार की शाम को पवित्र माह-ए-रमजान के मौके पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।
जिसमें सैकड़ों मुस्लिम रोजेदारों सहित हिन्दू समाज के लोग, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, शिक्षक, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, व्यवसाई व मीडिया कर्मी भी शामिल हुए। जहां आयोजित रोजा इफ्तार के व्यंजनों का स्वाद लिया। मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि आज भी हमारे देश में सभी धर्मो के लोग मिलजुल आपसी सौहार्द व भाईचारे के माहौल में सभी पर्व-त्योहारों को मनाया जाता है।
इफ्तार पार्टी में शामिल मुखिया रीता देवी, समाजसेवी व प्रसिद्ध आलू व्यवसाई मिथिलेश प्रसाद, मनोज सोनी, शिक्षक नेता अरविंद कुमार, जितेन्द्र हैंहयवंशी, कादरी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोबश्शीर मिस्बाही, आरिफ अंसारी, मुर्तजा अहमद, मुन्ना अंसारी, हाफीज शाकीर, सलामत अंसारी, फिरोज सिद्दीकी, बाबू अली, हैदर आलम, भीम सिंह, सुबोध सिंह, पत्रकार केके सिंह सेंगर, विनीत कुमार, रामेश्वर गोप, अरविंद कुमार, संजीत कुमार अकेला, विकास सिंह, संतोष प्रसाद, मकसूद आलम, कमलेश यादव आदि ने एक दूसरे को माह-ए-रमजान की मुबारकबाद देकर हिन्दू -मुस्लिम एकता व भाईचारे की मिशाल पेश की।