सारण: दाउदपुर में कलश यात्रा के साथ श्री हनुमत अचल प्राण-प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का शुभारंभ
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
मांझी (सारण): मांझी प्रखंड के दाउदपुर वैश टोला में नवनिर्मित मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री हनुमत अचल प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुआ।
सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व युवक -युवती आदि श्रद्धालु रंग-बिरंगे परिधान में कलश लेकर सरयू नदी के मांझी रामघाट पर पहुंचे। जहां वैदिक मंत्रोचारण के बीच विधिवत जलभरी की। उसके बाद जय श्रीराम, जय हनुमान आदि जयघोष करते नए हाथी-घोड़ा, बैंडबाजा व वाहनों के काफिला के साथ श्रद्धालुओं का जुलूस रघुनाथ गिरी के मठिया, सोनबरसा, बंगरा, हर्षपुरा दुमदुमा होते हुए दाउदपुर वैश टोला में अनुष्ठान-स्थल पर पहुंचे। जहां पञ्चांग पूजन आदि की विधि प्रारम्भ हुई। यज्ञाचार्य ने बताया कि 27 मार्च को मंडप पूजन, वेदी पूजन व जलाधिवास, 28 मार्च को अन्नाधिवास, वस्त्राधिवास, 29 मार्च को फलाधिवास, पुष्पाधिवास, 30 मार्च को प्राण-प्रतिष्ठा, 31 मार्च को अखण्ड-अष्टयाम तथा 1 अप्रैल को महायज्ञ की पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण होगा। श्रद्धालु प्रतिदिन आनंद स्वामी जी महाराज से रामकथा का श्रवण कर सकते हैं। महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया है।