सारण: घर-घर कलाजार रोगी खोज अभियान की सफलता हेतु एकमा सीएचसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मंगलवार से एकमा में सात दिवसीय कालाजार रोगी खोज अभियान की होगी शुरुआत
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के निर्देशन में सीएचसी के सभागार में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वाहिद अख्तर की अध्यक्षता में सोमवार को घर-घर कलाजार रोगी खोज अभियान विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस दौरान बीएचएम श्री अख्तर ने बताया कि सात दिवसीय इस अभियान के क्रम में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर कालाजार के संभावित मरीजों की खोज करेंगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता 15 या इससे अधिक दिनों से बुखार पीड़ित वैसे मरीज जिनका बुखार मलेरिया व एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन के बावजूद ठीक नहीं हुआ हो, वैसे लोगों को कालाजार संबंधी जांच के लिये प्रेरित करेंगी। वहीं एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका मुफ्त जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा दी जाएगी।
वहीं प्रखंड वीबीडी पर्यवेक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि एकमा प्रखंड में 10 गांव चिन्हित किये गए है। जहां 20 जून यानी मंगलवार से कार्य की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए क्षेत्र में आशा दलकर्मी के रूप में काम करेंगी और सुपरविजन के लिए उस क्षेत्र की आशा फैसिलिटेटर रहेंगी।
इस अवसर पर बीसीएम प्रियंका कुमारी, केयर इंडिया से नीरज कुमार सिंह के अलावा संबंधित क्षेत्र की सभी आशा फैसिलिटेटर व आशाकर्मी शामिल रहीं।