सारण: कायाकल्प असेसमेंट टीम ने एकमा सीएचसी का किया निरीक्षण, मुक्त कंठ से की सराहना
रिपोर्ट: आर. के. सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): कायाकल्प अवार्ड -2023 हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति पटना से नामित प्रमंडल स्तरीय कायाकल्प असेसमेंट टीम ने एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया।
इस दौरान तीन सदस्यीय टीम में शामिल पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले के अनुमंडलीय अस्पताल के अधिकारी क्रमशः अवनीश कुमार सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव व संजय कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा के ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, पैथोलॉजी, शीत श्रृंखला कक्ष, परिसर, ग्रीन गार्डन सहित सभी विभागों में भ्रमण कर गहन जांच किया गया।
भ्रमण के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के निर्देशन में एकमा सीएचसी परिसर में किए गए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था व कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई।
साथ ही साथ कुछ जरूरी सुझाव भी दिए गए। बताया गया कि अब इसके पश्चात राज्य की टीम भी यहां भ्रमण करने आयेगी। इसके बाद सीएचसी के कायाकल्प अवार्ड हेतु चयनित होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद अली, डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ अहमद अली, डॉ संतोष कुमार सिंह, बीएचएम वाहिद अख्तर, स्वास्थ्य कर्मी ब्रजेश कुमार सिंह आदि अन्य मौजूद रहे।