लालपुर गांव में विधायक ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन
आपसी विवादों का मिल-बैठ करेंगे समाधान: श्रीकांत यादव, विधायक
शिक्षक के असामयिक निधन पर विधायक ने जताई संवेदना, दी सांत्वना
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): सोमवार को एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से आपसी समस्याओं का सामाधान मिल बैठकर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपसी सुझबूझ से ही आपसी विवादों का सामाधान संभव हो सकता है।
यह बात एकमा विधायक श्रीकांत यादव ने भलुआ बुजुर्ग पंचायत के लालपुर गांव में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का पूजा अर्चना कर उद्घाटन करने के दौरान कही।
इस अवसर पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, जितेन्द्र यादव, अहमद अली नेताजी, जाकिर हुसैन अंसारी, कन्हैया यादव, सोनू कुमार यादव, ललित यादव, अजय कुमार मिश्र आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
शिक्षक के असामयिक निधन पर विधायक ने जताई संवेदना:
इसी क्रम में विधायक श्री यादव ने शिक्षक राजीव रंजन यादव के असामयिक निधन होने की सूचना पाकर उनके पैतृक गांव सिंगही पहुंचे। वहां पहुंच कर संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। उधर तिलकार गांव निवासी बिपिन कुमार की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना पाकर विधायक ने मौके पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।