राहुल गांधी के ऊपर केंद्र सरकार ने की कायरता पूर्ण कार्रवाई: किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह
एकमा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जय भारत कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा(सारण): रविवार को जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत एकमा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा आमडाढ़ी गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष किशुन सिंह उर्फ सुग्रीव सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा राहुल गांधी के ऊपर त्वरित कारवाई करते हुए संसद की सदस्यता रद्द करने एवं गृह निष्कासन की कार्रवाई की तीव्र आलोचना किया। उन्होंने इसे केंद्र सरकार की कायरता पूर्ण कार्रवाई बताया।
उन्होंने राहुल गांधी पर सरकार की दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई को चिंतनीय बताते हुए आरोप लगाया कि यह सब राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए हो रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोशिश सफल नहीं होगी और कांग्रेस उद्योगपति गौतम अडाणी संबंधी कथित घोटाले पर जवाब मांगती रहेगी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा अडाणी-मोदी संबंध के मुद्दे को उठाने सहित बेरोजगारी की समस्याओं व अग्निवीर योजना का विरोध करने तथा महंगाई से त्रस्त जनता की आवाज बनना केन्द्र सरकार के घबराहट की कारण बनी है।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह-अधिवक्ता, एकमा प्रखंड गुखिया संघ की अध्यक्षा चंदा सिंह, जिला उपाध्याक्ष शिव बालक सिंह, मननदेव पासवान, बाबूजान अंसारी, श्याम नारायण, सिंहासन बैठा, विजय सिंह आदि मौजूद थे।