Homeएकमारामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने लहराया सफलता का...

रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, संस्थान के सचिव व प्राचार्य ने दी बधाई और किया उज्ज्वल भविष्य की कामना

रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने लहराया सफलता का परचम, संस्थान के सचिव व प्राचार्य ने दी बधाई और किया उज्ज्वल भविष्य की कामना

संस्थान के 97 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों ने डिस्ट्रिंक्शन अंकों के साथ किया सफलता हासिल

रिपोर्ट: के. के. सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,

एकमा (सारण): एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी स्थित रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग महाविद्यालय के डी एलएड सत्र 2020-20 की फाइनल ईयर की परीक्षा में संस्थान के 97 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों ने डिस्ट्रिंक्शन अंकों के साथ सफलता हासिल संस्थान का नाम रोशन किए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव ई जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रिंस राज ने 87.70, शालिनी ने 86.20, सलोनी कुमारी ने 84.45, आलिया हसीन ने 85.30, शाजिया ने 85.25, महिमा कुमारी ने 84.09, शिल्पी कुमारी ने 84.08, विकास कुमार ने 84.75, आशुतोष कुमार साह ने 84.15 व प्रिती पांडेय ने 84 प्रतिशत अव्वल अंकों के साथ डीएलएड की फाइल परीक्षा पास की है। प्रशिक्षणार्थियों की उक्त सफलता से महाविद्यालय का नाम रोशन करने पर महाविद्यालय के सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, प्राचार्य डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ इंद्रमणि तिवारी, राजीव शर्मा आदि ने सभी सफलता हासिल करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments