Homeएकमाबाइक सवार बदमाशों ने चरवाहे की गोली मारकर की हत्या, एसडीपीओ ने...

बाइक सवार बदमाशों ने चरवाहे की गोली मारकर की हत्या, एसडीपीओ ने रसूलपुर पुलिस को दिए जरूरी निर्देश

बाइक सवार बदमाशों ने चरवाहे की गोली मारकर की हत्या, एसडीपीओ ने रसूलपुर पुलिस को दिए जरूरी निर्देश

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण)। जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के झुखुड़िया माई स्थान के समीप एक चरवाहे को बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। बताया गया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी अपनी बाइक से सिवान जिले के चैनपुर की तरफ फरार हो गए।
वारदात की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी ने सशस्त्र बलों व ग्रामीणों के सहयोग से उपचार हेतु एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। बताया गया है कि गंभीर रुप से घायल ग्रामीण की बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल के लिए भेजवाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त रसूलपुर थाने के असहनी गांव निवासी सरिखा यादव के पुत्र लोरिक यादव (48) के रुप में की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। उधर ग्रामीण की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
वारदात की जानकारी पाकर सदर एसडीपीओ एमपी सिंह ने एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय के अलावा एकमा व रसूलपुर थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जरूरी जानकारी ली। उन्होंने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया। इस अवसर पर रसूलपुर पुलिस को अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार घटना स्थल रसूलपुर थाना क्षेत्र में रसूलपुर-चैनपुर सड़क पर स्थित झुखुड़िया माई स्थान से लगभग 100 मीटर पश्चिम तरफ की बताई गई है। घटना को लेकर विवाद के कारणों की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। हालांकि की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक लोरिक यादव के परिवार द्वारा सूद पर रुपए कर्ज के रुप में दिया जाता रहा है। बताया गया है कि किसी बात को लेकर एक दिन पूर्व कुछ लोगों से विवाद हुआ था। वारदात की तहकीकात में उक्त विवाद को लेकर भी देखा जा सकता है। बताया जाता है कि मृतक की अविवाहित एक पुत्री की शादी अभी होने वाली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments