बाइक सवार अपराधियों ने गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि की बाइक लूटी, विरोध करने पर चाकू घोंप किया घायल, छपरा रेफर
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार यादव, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): एकमा थाना क्षेत्र के बरौली-मांझी एस एच-96 सड़क पर गंजपर गांव के समीप शनिवार को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया प्रतिनिधि की बाइक लूट ली। वहीं विरोध करने पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अलगू सिंह की बाइक दिनदहाड़े लूट ली। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू घोंप कर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि को गंभीर रूप से घायल दिया।
घायल गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि व साधपुर गांव निवासी पृथ्वीनाथ सिंह उर्फ अलगु सिंह अपने गांव से एकमा ताजपुर शाखा गंडक नहर के रास्ते अपनी बाइक से एकमा बाजार आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने भरहोपुर गंजपर गांव के समीप पृथ्वीनाथ सिंह उर्फ अलगु सिंह को घेर कर उनकी बाइक लूट ली। विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू घोप कर उन्हें घायल कर दिया।
इस दौरान पुलिस व सेना बहाली की तैयारी हेतु दौड़ रहे युवकों द्वारा तत्काल घायल को उपचार के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ. इरफान अहमद के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार घायल की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाएं हो रही हैं। उधर वारदात की जानकारी पाकर एकमा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
- मारपीट की घटना में पांच लोग घायल, एकमा सीएचसी में हुआ उपचार
एकमा (सारण)। आपसी विवाद को लेकर एकमा थाना क्षेत्र के सेन्दुवार टोला गांव में दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी व हाथापाई के बाद हुई मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में सेन्दुवार टोला गांव निवासी परशुराम यादव, अमित राय, रमेश राय समेत पांच लोग शामिल हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सीएचसी में किया गया।
बताया गया है कि घायलों के द्वारा इस संबंध में एकमा थाने में एक दूसरे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले में पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।