फर्नीचर दुकानदार से मिले भाजपा युवा मोर्चा नेता राजन तिवारी, हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ बाजार में ब्याहुत फर्नीचर नामक दुकानदार द्वारा रंगदारी न देने पर दुकान में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। वहीं सम्मिलित लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग भाजपा युवा मोर्चा के नेता राजन तिवारी ने करते हुए पुलिस अधीक्षक से की मांग को गई है। श्री तिवारी ने शुक्रवार को उक्त दुकानदार से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समुचित कार्रवाई पुलिस द्वारा समय रहते नहीं की गई तो चक्का जाम करने की हमारी विवशता होगी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु शरण तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।