निर्देश: पुराने और नए शिक्षकों की यूएएन नंबर मिलान कर 24 घंटे के अंदर ईमेल करें: निशांत गुंजन
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण)। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी
स्थापना निशांत गुंजन ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों मंगलवार को निदेश दिया है कि पुराने और नए शिक्षकों की कार्यालय द्वारा जारी कर भेजी गई यूएएन लिस्ट से मिलान कर पुराने शिक्षको का माह मार्च और नए शिक्षकों का उनकी नियुक्ति महीने से जून 2022 तक का ईपीएफ कटौती की राशि उनके यूएएन के साथ 24 घंटे के अंदर ईमेल पर भेजना सुनिश्चित करें। डीपीओ स्थापना श्री गुंजन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि अगर शिक्षकों की यूएएन कटौती में बिलंब होता है, तो सारी जवाबदेही संबंधित बीईओ की मानी जाएगी।