दवा पिलाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की सुबह पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इरफान अहमद और डॉ अमित कुमार अमृत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
एकमा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के बीएचएम वाहिद अख्तर के अलावा डॉक्टर्स, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।