Homeएकमाजय प्रकाश नारायण और डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पावन भूमि पर महा...

जय प्रकाश नारायण और डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पावन भूमि पर महा परिवर्तन आन्दोलन के तत्वावधान में बैठक आयोजित

जय प्रकाश नारायण और डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पावन भूमि पर महा परिवर्तन आन्दोलन के तत्वावधान में बैठक आयोजित

– पूर्व आईपीएस विनय कुमार सिंह ने साझा किए सेवा अवधि के वाले अपने अनुभव

रिपोर्ट: वीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
छपरा (सारण): जिले के मांझी प्रखंड के लेजुआर पंचायत के उद्योगपति अनिल सिंह के आवास परिसर में जय प्रकाश नारायण और डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पावन भूमि पर महा परिवर्तन आन्दोलन के तत्वावधान में प्रो ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक आयोजित हुई।
बैठक में गुड्डू सिंह, अनिल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि धुपदेव गुप्ता आदि ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला।
वहीं अनिल सिंह के 10 वर्षीय पुत्र सह डॉनवास्को के छात्र आयुष रंजन ने जब महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला, तो इसके भाषण को सुनते ही तालियों की तड़तड़ाहट से सदन गूंज उठा।
साथ ही पूर्व आईपीएस विनय कुमार सिंह ने कहा कि हर गांव के लोग चाहेंगे तो एक भी केस कोर्ट में नहीं जा सकता है। वहीं बिहार में वंशवाद से दूर रहना चाहिए। छपरा जिला में मेरा पांचवी बार आगमन हुआ है। आरा, बलिया एवं छपरा के लोग भाई-भाई हैं। मैं बिहार में एसटीएफ में कार्यरत था। मैं तेलंगाना सरकार में भी कार्यरत रहा। बिहार हमारे समय में पूरे भारत में सर्व श्रेष्ठ की उपलब्धि मिली थी। आईपीएस विनय कुमार ने कहा कि मेरे ऊपर बिहार में कई बार अपराधियो ने गोली चलाई। भगवान के आशीर्वाद से मैं बाल-बाल बच गया था।
इस मौके पर अनिल सिंह गुड्डू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि धुवदेव प्रसाद, जदयू नेता निरंजन सिंह, पूर्व जिला पार्षद धर्मेन्द्र सिंह समाज आदि अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।

(Edited by: K. K. S. Sengar)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments