जन सुराज अभियान से बिहार की राजनीति में साकारात्मक परिवर्तन का हुआ है आगाज: मो. अफाक अहमद
जन सुराज के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट: प्रो ए. के. सिंह सेंगर, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): जन सुराज अभियान से बिहार की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन का आगाज हो चुका है। एक नये बिहार का निर्माण में लोगों को आगे आने की जरूरत है।
यह बात बात रविवार को सारण जिला जन सुराज कार्यालय का विधिवत उद्घाटन के मुख्य अतिथि एमएलसी मो. अफाक अहमद ने कही। उन्होंने लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।
वहीं जन सुराज के वरीय नेता व एमएलसी ई.सच्चिदानंद राय ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। जबकि पूर्व मंत्री उदित राय ने बिहर की वर्तमान राजनीति परिदृश्य में जन सुराज एक बेहतर विकल्प के रुप में बताया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी व पूर्व आईपीएस अधिकारी अशोक सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सरोज गिरी उर्फ संगम बाबा, अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, उपेंद्र सिंह, राहुल सिंह, अमिता सहनी, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, प्रियरंजन सिंह युवराज, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, संगीता सिंह, कार्यालय प्रभारी नवनीत कुमार, प्रवक्ता आनंद मोहन सिंह, ललितेश्वर तिवारी, कुमार शिवम, संपत राही, श्याम बाबू राय, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद राय, डॉ. अर्थव ठाकुर आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
वहीं मौके पर कविता सिंह, डॉ. बीएनपी सिंह, योगेंद्र महतो, ध्रुव राम, संजीव सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के समर्थकों सहित सैकड़ों लोगों ने जन सुराज के संस्थापक सदस्य के रुप मे सदस्यता लिए।