एफआईसीसीएल के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): सदर प्रखंड के पंचायत राज कोटवापट्टी रामपुर के निकटतम गाँव कुतुबपुर में आज फूल्ट्रान इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड के माध्यम से निःशुल्क पशु चिकित्सा तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्धाटन नेशनल हेड धनंजय तिवारी व रमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।
आयोजित शिविर में 200 सौ से अधिक गोवंश का टीकाकरण व कर्मीनाशक दवाइयाँ पशुओं को पिलाई गई तथा 150 मरीजों ने भी निःशुल्क इलाज लिया।इसमें सबसे ज्यादा पेट से संबंधित समस्या के मरीज थे। स्त्री रोग विशेषज्ञ ने भी लगभग 25 मरीज देखें।
निःशुल्क शिविर में मुख्य चिकित्सक डॉ.एम के सिंह, पशु चिकित्सक डॉ राकेश रंजन, डॉ आभार दीप्त दास, डॉ रौशन कुमार, डॉ सिमी टुड्डू, डॉ दीपक उपाध्याय, अनुराग कुमार,ऋषिकपुर, अभिरंजन कुमार सहित अन्य गो सेवक उपस्थित रहे।