Homeएकमाएकमा में डाउन जनसेवा एक्सप्रेस से गिरकर गड़खा का युवक घायल,सदर अस्पताल...

एकमा में डाउन जनसेवा एक्सप्रेस से गिरकर गड़खा का युवक घायल,सदर अस्पताल छपरा से पटना रेफर

एकमा में डाउन जनसेवा एक्सप्रेस से गिरकर गड़खा का युवक घायल,सदर अस्पताल छपरा से पटना रेफर

रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो,
एकमा (सारण): पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी रेलखंड के सिवान-छपरा रेल खंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे गुमटी के समीप रविवार की सुबह डाउन जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की जानकारी सामने आयी है। जख्मी युवक की शिनाख्त गरखा थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी शिव पूजन पडित के पुत्र धनतेरस कुमार (17) के रुप में हुई है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एकमा के स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर ने इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट थाना छपरा को दी। इस बीच एकमा स्टेशन पर तैनात रेल पुलिस द्वारा गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. इरफान अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल में भेज दिया। सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर देख कर उसे पटना रेफर कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments