एकमा में आयोजित शिविर में 150 मरीजों के हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई दवाएं
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): एकमा बाजार के दुर्गा स्थान के समीप स्थित स्वयंसेवी संस्था जानकी एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट के तत्वावधान में न्यू लाइफ क्लिनिक के सभागार में रविवार को नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव के निर्देशन में किया गया।
इस दौरान मधुमेह, खून, पेट, हड्डी, अस्थमा, सर्दी खांसी, उच्च रक्तचाप व मौसमी बीमारियों की जांच कर संस्था के द्वारा मुफ्त में आवश्यक दवाएं भी मरीजों को दी गई।
इस शिविर में डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. विकास भारती, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पंकज कुमार ने लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव रंजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार ऋषिकेश, ईश्वर दयाल सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, धीरज कुमार, दीप प्रकाश कुशवाहा, धनंजय कुमार, संतोष पंडित आदि ने शिविर के संचालन में सराहनीय सहयोग किया।