एकमा और मांझी प्रखंड में पहली बार मतदान करने वाले स्नातक मतदाताओं में दिखा उत्साह
रिपोर्ट: विभूति नारायण तिवारी, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा/मांझी (सारण): सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु पहली बार मतदान करने वाले एकमा व मांझी प्रखंड सहित आसपास के स्नातक मतदाता रुचि कुमारी, संजीत कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार, प्रसून प्रकाश, ममता कुमारी, मनीषा कुमारी, नूतन कुमारी गुड़िया, आशा देवी, रेखा कुमारी, शहजादा खातून आदि में वोटिंग करने को लेकर काफी उत्साह नजर आया।






मतदाताओं ने मतदान करने के बाद उंगली में अमिट स्याही को दिखाते हुए सेल्फी लेकर एक दूसरे को दिखाते और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखे गए।