“आबशार” का बज़्म-ए-हबीब के तत्वावधान में लोकार्पण
रिपोर्ट: अंबालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा 06 नवम्बर। सीपीएस, चाँदमारी रोड के सभागार में “बज़्म -ए-हबीब” साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के
तत्वावधान में शाइर बैतुल्लाह ‘बैत’ छपरवी का शेरी मज्मूआ “आबशार” का लोकार्पण किया गया। जिसकी अध्यक्षता “बज़्म-ए-हबीब” के संस्थापक-सचिव व नामचीन शाइर डाॅ.ऐनुल बरौलवी ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि ब्रजेंद्र
कुमार सिन्हा , विशिष्ट अतिथि सीपीएस के निदेशक डाॅ हरेंद्र सिंह , प्रो डाॅ जौहर शफियाबादी , प्राचार्य मुरारी सिंह , प्रो.
नरेंद्र कुमार तिवारी , इद्रीस अंसारी थे।
शाइर बैतुल्लाह ‘बैत’ छपरवी द्वारा अतिथियों का अंग वस्त्र एवं पुष्प हार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शमा रोशन किया गया। बैतुल्लाह ‘बैत’ छपरवी ने सभी अतिथियों के सम्मान में दो शब्द पेश किए। उसके बाद राष्ट्र वंदना से कार्यक्रम का आग़ाज़ किया गया। उसके बाद नवख़ेज़ शाइर बैतुल्लाह’बैत’ छपरवी विरचित पुस्तक “आबशार” शेरी मज्मूआ का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। बारी-बारी से सभी अतिथियों ने ग़ज़ल की लोकप्रियता और लोकार्पित पुस्तक पर अपने विचार रखे।
उसके बाद शुरू हुआ शानदार कवि सम्मेलन व मुशायरा का कार्यक्रम। आमंत्रित कवि , कवयित्री , शाइरा एवं शाइरात ने बारी – बारी से अपने कलाम पढ़े और वाह-वाही लूटी। सामईन से सभागार भरा हुआ था। गीत-ग़जल पर ख़ूब श्रोताओं ने तालियाँ बजायीं और झूमे। आमंत्रित कवि और शायरों में नज़मुल्लाह नज़्म , डाॅ ऐनुल बरौलवी , निर्भय नीर , मोहित कुमार , राकेश विद्यार्थी फौजी , प्रखर पुंज , शुभ
नारायण सिंह शुभ , राजेन्द्र गुप्ता , सुजीत कुमार सिंह सौरभ , सूर्य प्रकाश उपाध्याय , मंजु मानस , प्रियंका कुमारी , हैप्पी श्रीवास्तव, समी बहुआरवी , ताहिरुद्दीन ताहिर , खाकी
बालतवी , बैतुल्लाह ‘बैत’ छपरवी , नागेंद्र गिरी , जुनैद मीर एवं कवीन्द्र कुमार ने अपनी-अपनी ग़ज़लों और कविताओं से समाँ बाँधा और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
मंच संचालन दिवाकर उपाध्याय ने बहुत ही ख़ूबसूरत अंदाज में किया। अंत में निर्भय नीर ने सभी अतिथियों और श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।