आपने वोट देकर जिन नेताओं को राजा बनाया है, उन्हें हेलीकॉप्टर पर चलने की आदत हो गई है, लेकिन आपको पैसेंजर ट्रेन भी नसीब नहीं: प्रशांत किशोर
सबको मिलकर साथ काम करने से बिहार में आएगी बहार: पीके
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
छपरा (सारण): जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के बनियापुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार के लोगों के पास राजा चुनने का अधिकार है। आप वोट करके ऐसे लोगों को सत्ता में बैठा देते हैं, जिन्हें राजा बनते ही हेलिकाप्टर में बैठने की आदत पड़ जाती है।
आप जरा सोचिए कि उन्हें तो राजा आपने बना दिया। मगर इससे आपको क्या मिला? आपके बच्चे को तो पैसेंजर ट्रेन भी नसीब नहीं होता। बिहार में आज जो बुजुर्ग हैं, उनके जवानी में भी बिहार उतना ही गरीब था, जितना आज है। इससे साफ समझ आता है कि हमने अपनी उम्र खपाई है। घर जाकर सोचिए कि बिहार की इस बदहाली का जिम्मेदार कौन है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है। अगर बिहार को बेहतर बनाना है, तो सबको मिलकर काम करना होगा। तब जाकर हम बिहार में बाहर ला सकते हैं।