एकमा में समारोह पूर्वक मनी संत शिरोमणि रविदास की जयंती
लोक गायक रामेश्वर गोप के भजनों की प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार यादव, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,
एकमा (सारण): नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या- 19 में हेकाम गांव स्थित मध्य विद्यालय के परिसर में संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आये समाजवादी कार्यकर्ता जग नारायण मांझी ने कहा कि संत रविदास जी एक महान संत ही नहीं, बल्कि समतामूलक समाज के निर्माता थे।
माकपा नेता कमरेड अरुण कुमार ने कहा कि हर युग में निर्धन समाज सम्पन्न वर्ग द्वारा शोषित हुआ है। इसमें रविदास जी के जाति वर्ग के लोग ज्यादा सताये गये। इन शोषित समाज के कल्याण के लिए संत रविदास ने क्रांतिकारी लड़ाई बौद्धिक रूप से लड़ने का काम किया। समाजवादी विचारक विनोद सिंह, शिक्षक शिवजी चौधरी, इनरदेव राम व जग नारायण साह आदि ने कहा कि संत रविदास की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा। जब हम सब शिक्षा का प्रचार प्रसार करेंगे।
इस दौरान समाजसेवी स्व. सत्यनारायण सिंह द्वारा गांव के दबे कुचले निर्धनों के समाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास के लिए किये गए कार्यों को याद करते हुए नमन किया। वहीं इस मौके पर लोक गायक रामेश्वर गोप ने भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।