Homeउत्तर प्रदेशभारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट: मो. रियाज सिद्दीकी, अम्बालिका न्यूज,
सीतापुर(यूपी): भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह व वरिष्ठ प्रशसनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि थाना संदना क्षेत्र के अंतर्गत लोधपुरवा मजरा अनोगी गांव निवासी आशीष पुत्र स्वर्गीय मूलचंद ने अपने ससुराल जनों के खिलाफ एक शिकायती प्रार्थना पत्र स्थानीय थाना संदना में दिनांक 27/03/2022 को दिया गया था। जिस पर उचित कार्रवाई न करते हुए सदना पुलिस द्वारा उल्टे 8 लोगों पर 24/04/2022 को दहेज उत्पीड़न व आशीष के भाई विनोद पुत्र मूलचंद जो पेशे से पत्रकार है। उन पर पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से मनगढ़त छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है जो पत्रकार की गरिमा को धूमिल करने के लिए संदना पुलिस द्वारा किया गया है।
संगठन ने मांग की है कि प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर आशीष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की मांग की है। संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर यदि जांच कर उचित कार्यवाही न की गई तो एसोशोसिएन के पदाधिकारियो के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार राव, जिला महासचिव अरुण कुमार राज, बीके राय, सुशील राजपूत, विनोद चौधरी, सर्वेश राजपूत, जितेंद्र कुमार, पंकज सिंह, प्रवीण संगम, शिवराज कुमार भारती, ललित, रावत नीरज अवस्थी, कौशल रावत, बबलू रावत, नीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments