देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल (रजि.) के तत्वावधान में देहरादून के व्यापारियों की मीटिंग हुई आयोजित
रिपोर्ट: अम्बालिका न्यूज ब्यूरो
लखनऊ/देहरादून। ज़िला देहरादून में बंगाली कोठी चौराहे स्थित रावत गेस्ट हाऊस में देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल (रजि.) उत्तराखंड में देहरादून के व्यापारियों के साथ मीटिंग आयोजित हुई।
बताया गया है कि यह संगठन सन 1995 से समस्त उत्तराखंड में सभी व्यापारियों के लिये कार्य करता है।
बैठक में इस संगठन के हुकुम सिंह कुँवर (प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष), राजकुमार केसरवानी (प्रदेश महामंत्री), शोभा कनयाल (प्रदेश प्रभारी), लक्ष्मी पंवार (ज़िला अध्यक्ष), महेंद्र सिंह पंवार (ज़िला उपाध्यक्ष) आदि शामिल रहे।