अम्बालिका न्यूज़ पर एक नज़र में मांझी की फटाफट खबरें पढ़ें

रिपोर्ट: बीरेश सिंह, अम्बालिका न्यूज़ ब्यूरो,

प्रसिद्ध समाजसेवी राम अवतार सिंह ने गोबरही गाँव तक जाने वाली जर्जर सड़क की शुरु कराई मरम्मत

मांझी (सारण)। माँझी प्रखंड के गोबरही गाँव निवासी व प्रसिद्ध समाजसेवी राम अवतार सिंह ने अपने निजी कोष से गोबरही गाँव तक जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मती शुरू करा दी है। मंगलवार को अनेक गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उन्होंने मजदूरों व जेसीबी के सहारे सड़क मरम्मती का विधिवत शुभारम्भ किया। बताते चलें कि ताजपुर एकमा मुख्य मार्ग से गोबरही गाँव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो गई है तथा जगह जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क की ढलाई कराने के अलावा सड़क किनारे जेसीबी के सहयोग से मिट्टी डालकर सड़क को और अधिक सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के आग्रह पर वे मन्दिर निर्माण के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर अक्सर सहयोग करते रहे हैं। गांव से सैकड़ों मील दूर उत्तराखंड के नैनीताल में रहकर भी जन्मभूमि से वे भरपूर लगाव रखते हैं। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से सड़क के जर्जर रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। जनप्रतिनिधि भी उक्त सड़क की मरम्मति की दिशा में खास रुचि नही ले रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जर्जर सड़क पर साइकिल, मोटरसाइकिल को कौन कहे, पैदल चलना भी दूभर हो गया था। सड़क की बदहाली को देखते हुए मंगलवार से उन्होंने गांव के बुद्धिजीवियों से समन्वय स्थापित कर अपने निजी कोष से मजदूरों व जेसीबी के सहयोग से सड़क की मरम्मति शुरू करा दी। मौके पर जदयू के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह रामनारायण सिंह यशवंत सिंह बिगन यादव, शैलेन्द्र तिवारी,सुनील पाण्डेय तथा रत्नेश्वर सिंह के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद थे। श्री सिंह के इस अनूठे प्रयास से गाँव के लोगों में हर्ष का माहौल है।

//

मांझी रेलवे ब्रिज से 50 फुट नीचे नदी की रेत पर गिर कर मजदूर घायल

मांझी (सारण)। छपरा-बलिया रेल खंड पर निर्माणरत माँझी रेलवे ब्रिज से 50 फुट नीचे नदी की रेत पर को गिर कर एक मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया। बाद में वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने उसे तत्काल मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। हालाँकि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल मजदूर यूपी के सुल्तानपुर जनपद निवासी रफीक का पुत्र समीर बताया जाता है। पूछे जाने पर मजदूरों ने बताया कि मजदूर समीर मंगलवार को रेलवे ट्रैक खींच रहा था तभी अनियंत्रित होकर पुल से लगभग 50 फुट नीचे नदी की रेत पर जा गिरा।खबर लिखे जाने तक मजदूर जीवन और मौत से जूझ रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन द्वारा नई रेल लाइन को शीघ्र चालू कराने हेतु दिन रात काम चल रहा है। ताकि एक पखवाड़े के भीतर चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले नई रेल लाइन का उदघाटन सम्भव हो सके। जानकर लोगों का कहना है कि सेफ्टी बेल्ट लगाए बिना रेलपुल पर ठेकेदारों द्वारा मजदूरों से काम कराया जाता है। उक्त घटना के बाद मजदूरों में दहशत ब्याप्त है।